विभागीय आदेश
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
श्री अरविंद कुमार शर्मा माननीय ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
डॉ. सोमेंद्र तोमर माननीय राज्य ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
श्री नरेन्द्र भूषण आईएएस प्रमुख सचिव ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन
श्री गिरीश कुमार सिंह निदेशक विद्युत सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन
विद्युत सुरक्षा निदेशालय, ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन एक आयोजनेत्तर विभाग है, जिसका प्रधान कार्यालय विभूति खण्ड-2, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित है। प्रदेश में 11 रीजनल कार्यालय एवं 38 जोनल कार्यालय हैं। निदेशालय के संगठन का विवरण परिशिष्ट 1.1 में दिया गया है। निदेशक, विद्युत सुरक्षा "दि इलैक्ट्रिसिटी एक्ट 2003" की धारा-162 के अन्तर्गत प्रदेश के "मुख्य विद्युत निरीक्षण" नियुक्त है। निदेशक, विद्युत सुरक्षा "बोर्ड ऑफ इक्जामिनर्स (इलैक्ट्रिसिटी)" के पदेन अध्यक्ष भी हैं।
Read More