Authorized User Login Panel

विद्युत सुरक्षा निदेशालय

  • विद्युत सुरक्षा निदेशालय, ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन एक आयोजनेत्तर विभाग है, जिसका प्रधान कार्यालय विभूति खण्ड-2, गोमती नगर, लखनऊ में स्थित है। प्रदेश में 11 रीजनल कार्यालय एवं 38 जोनल कार्यालय हैं। निदेशालय के संगठन का विवरण परिशिष्ट 1.1 में दिया गया है। निदेशक, विद्युत सुरक्षा "दि इलैक्ट्रिसिटी एक्ट 2003" की धारा-162 के अन्तर्गत प्रदेश के "मुख्य विद्युत निरीक्षण" नियुक्त है। निदेशक, विद्युत सुरक्षा "बोर्ड ऑफ इक्जामिनर्स (इलैक्ट्रिसिटी)" के पदेन अध्यक्ष भी हैं।

    Read More

सुरक्षा के निर्देश

  • उपकरणों को उपभोग के बाद तुरन्त बन्द कर दें|
  • जीवन्त अधिष्ठापन पर कदापि कार्य न करें, बल्कि अधिष्ठापन की बिजली बन्द करके ही कार्य करें
  • एयर कण्डीशन का कम से कम उपयोग करें

विद्युत सुरक्षा के कुछ सरल उपाय

  • बिजली पोल तथा स्टे वायर मे अपने पशु न बाधें।
  • बिजली के तार के पास कप़डे सुखाने के लिए लेाहे का तार न बांधे।
  • कटिया लगाकर बिजली का प्रयोग न करे़। अर्थ तार/अर्थिग से बिजली न जलाये।
  • I.S.I. वायऱिंग मैटेरिएल एवं उपकरणों का प्रयोग करे।
  • विद्युत वायऱिंग में अर्थ लिकेज प्रोटेक्टिव डिवाइस लगायें, पूर्ण सुरक्षा पायें।
  • विद्युत दुर्घटना की सुचना निकटतम विद्युत सुरक्षा कार्यालय को तुरन्त दें।
  • आग की स्थिति में बिजली तुरन्त बन्द करें।

हाइपरलिंक